यात्रीगण कृपया ध्यान दे! भोपाल से सिंगरौली जाने वाली भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनें आज से रद्द, कई ट्रेनों का रूट बदला

By NTN

Published on:

यात्रीगण कृपया ध्यान दे! भोपाल से सिंगरौली जाने वाली भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनें आज से रद्द, कई ट्रेनों का रूट बदला
Click Now

Train Cancelled : रेलवे प्रशासन जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन-सिंगरौली रेल खंड पर डुप्लीकेट रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए जोबा और मड़वासंग्राम स्टेशनों पर प्री-एनआई और नॉन-इंटरलेस्ड कार्य करेगा। जिसके कारण पश्चिम मध्य रेलवे से शुरू होने वाली या समाप्त होने वाली और गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और उनका मार्ग बदल दिया गया है।

इन तिथियों पर मूल स्टेशन से छूटने वाली ट्रेनें रहेंगी रद्द

  1. ट्रेन नंबर 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 28 सितंबर से 7 अक्टूबर 2024 तक और ट्रेन नंबर 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 29 सितंबर से 8 अक्टूबर 2024 तक दोनों दिशाओं में 10-10 ट्रिप रद्द रहेगी।
  2. ट्रेन नंबर 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 सितंबर और 01, 02 और 05 अक्टूबर 2024 को और ट्रेन नंबर 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 01, 03, 4 और 8 अक्टूबर 2024 को दोनों दिशाओं में चार-चार यात्राएं रद्द रहेंगी।
  3. ट्रेन नंबर 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस की 29 सितंबर और 2 और 6 अक्टूबर, 2024 को और ट्रेन नंबर 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस की 30 और 3 सितंबर और 7 अक्टूबर, 2024 को दोनों दिशाओं में तीन-तीन यात्राएं रद्द रहेंगी।

इन ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट

गाड़ी संख्या 19608 मदार -कोलकाता एक्सप्रेस

दिनांक 30 सितम्बर 2024 को मदार जंक्शन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन तथा दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को कोलकाता से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस

दिनांक 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर 2024 को सतंरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा तथा दिनांक 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस

दिनांक 30 सितम्बर 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा तथा दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस

दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन तथा दिनांक 29 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर 2024 को कोलकाता से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

NTN

Leave a Comment