एनसीएल खदान पर कार्य के दौरान मृत अवस्था में मिला पीसी ऑपरेटर, हृदय घात की जताई जा रही संभावना

By Awanish Tiwari

Published on:

एनसीएल खदान पर कार्य के दौरान मृत अवस्था में मिला पीसी ऑपरेटर, हृदय घात की जताई जा रही संभावना सिंगरौली। बुधवार सुबह करीब 5 बजे एनसीएल की जयंत परियोजना के वेस्ट खदान में एक पीसी ऑपरेटर अपनी मशीन के पास अचेत अवस्था में मिला। सुरक्षा प्रहरियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से उसे नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एनसीएल की जयंत परियोजना में बतौर पीसी ऑपरेटर कार्यरत उमेश नोनिया उम्र करीब 55 वर्ष निवासी झारखंड रात्रि पाली में पीसी पर थे। सुबह करीब 5 बजे उनके पीसी 2000 के पास वह अचेत अवस्था में देखे गए।

संभावनाएं जताई जा रही है कि अपना काम खत्म करते ही नीचे उतारकर उन्हें दिल का दौरा पड़ा होगा। जिससे वह वहीं गिर पड़े। बताया जाता है कि आधे घंटे तक भी लोग वहां नहीं पहुंचे थे। किस उन्हें समय पर उपचार नहीं मिल सका। इस घटना के विषय में एनसीएल जनसंपर्क अधिकारी राम विजय सिंह ने बताया कि एनसीएल कर्मी जयंत परियोजना में अकेले रहकर कार्य किया करता था। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है और कल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सकेगी।

ये भी पढ़े : Vhicle Transfer के जाने ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Leave a Comment