PDS food grains : खाने लायक भी नही,बैढ़न ब्लॉक की कई दुकानों में पहुंचा खराब क्वालिटी का अनाज
सिंगरौली। बैढ़न ब्लॉक की शासकीय उचित मूल्य दुकानों में वितरित हो रहा तीन महीने का खाद्यान्न बेहद घटिया गुणवत्ता का पाया गया है। उपभोक्ताओं ने चावल-गेहूं की खराब हालत देख वितरण लेने से इनकार कर दिया है। राशन विंध्या एग्रो इंडस्ट्रीज, दीप बैढ़न के मिल से भेजा गया है, जिसमें टैग पर पोषण तत्वों का विवरण है, पर वास्तविक गुणवत्ता सवालों के घेरे में है। गरीबों को पीडीएस के तहत गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न देने का निर्देश है, बावजूद इसके घटिया राशन वितरित किया जा रहा है। शिकायतें हैं कि विक्रेता ई-केवाईसी या आवंटन का बहाना बनाकर दो-तीन महीने तक राशन नहीं देते। उपभोक्ताओं का कहना है कि अधिकारी खुद इस खाद्यान्न को चखें तो सच्चाई सामने आ जाएगी। जबकि गरीबों को मिल रहा है अपमानजनक और अमानवीय गुणवत्ता वाला राशन।
इनका कहना
अभी मैं अवकाश पर हूॅ। ऐसी कोई शिकायत मेरे पास नही आई है और ऐसा हो भी नही सकता है कि गुणवताविहीन खाद्यान्न वितरण के लिए दिया जाये। अवकाश से आने के बाद देखता हॅू।
पीसी चन्द्रवंशी
जिला खाद्य अधिकारी, सिंगरौली
SINGRAULI NEWS : बरगवां में प्राणघातक हमला, पीड़ित की हालत नाजुक