PM Modi: पीएम मोदी का किसानों को संदेश- छोटे किसानों का जीवन को बेहतर बनाएं,और पशुपालन के दायरे को बढ़ाएं

By Ramesh Kumar

Published on:

PM Modi

PM Modi: गुजरात के अहमदाबाद में सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (Cooperative Milk Marketing Federation) स्वर्ण जयंती समारोह  पर हजारों लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने किसानों को संदेश दिया है कि उनकी सरकार का लक्ष्य छोटे किसानों की जिंदगी को बेहतर बनाना है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को देश की रीड बनाते हुए पशुपालन के योगदान के शहरना की, पंजाब (Punjab) के हजारों किसानों (Farmers) के ‘दिल्ली चलो मोर्चे’ के बाद पीएम मोदी जी ने यह संदेश किसानों को दिया है.(PM Modi)

यह भी पढ़े:Samsung:मार्केट में आने से पहले तहलका मचा रहा Samsung का स्मार्टफोन

पीएम मोदी ने क्या कहा

पीएम मोदी ने अमूल (Amul) की तारीफ करते हुए कहा कि देश का सबसे अच्छा ब्रांड (Brand) बताया पीएम मोदी बोले भारत की आजादी के बाद देश में बहुत से ब्रांड बने लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं आज अमूल भारत के पशुपालकों के सामान की पहचान बन चुका है अमूल यानी विश्वास अमोल यानी विकास अमूल यानी जन भागीदारी अमूल की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने इतना कुछ कहा

फिर उन्होंने दिल्ली में हो रहे हैं आंदोलन में जुड़े किसानों का इक करते हुए कहां की किसने और पशुपालकों के लिए सरकार ने इस फैसले को लिया है हमारा फोकस है कि हम छोटे किसानों का जीवन को बेहतर बनाएं और पशुपालन के दायरे को बढ़ाएं पशुओं का स्वस्थ कैसे बेहतर हो गांव में पशुपालन के साथ मछली पालन मधुमक्खी पालन को कैसे बढ़ाया जाए और उन्होंने कहा कि हमने पहली बार पशुपालकों और मछली पलकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है हमने किसानों को ऐसे आधुनिक 20 दिए हैं जो जलवायु परिवर्तन का मुकाबला कर सकें भाजपा सरकार राष्ट्रीय गोकुल मिशन जैसे अभियानों के माध्यम से दुधारू पशुओं का नष्ट सुधारने का भी काम कर रही है.

यह भी पढ़े: Satyapal Malik:जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर सीबीआई ने मारा छापा

Leave a Comment