PM Modi: पीएम मोदी जी ने अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी (Green flag) दिखाई और कहां रेलवे का विकास हमारे सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जी ने यह भी कहा कि मैं देश को यह भरोसा दिला रहा हूं कि अगले पांच साल में आप भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होते देखेंगे जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी…. PM Modi
ये भी पढ़े :Dilip Buildcon Company Singrauli के ऑफिस को नगर पालिक निगम ने ताला लगाकर किया सिल
पीएम मोदी ने इन 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई—–
- खजुराहो-दिल्ली (निजामुद्दीन)
- अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल
- सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम
- मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई)
- पटना-लखनऊ
- न्यू जलपाईगुड़ी-पटना
- पुरी-विशाखापत्तनम
- लखनऊ-देहरादून
- कालाबुरागी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु
- रांची-वाराणसी
पर चलने वाली ट्रेनों को हरी झंडी दिखाए!!
ये भी पढ़े :Drone Didi: नई उड़ान पर “ड्रोन दीदीयो” को मिला प्रधानमंत्री मोदी जी के तरफ से बड़ा भेट