psc form leaked : भोपाल के सुनील ने लीक किया था यूपी पीएससी का फॉर्म, एसटीएफ ने उठाया

Share this

psc form leaked : परीक्षा हो चुकी है रद्द: यूपी-बिहार के भी 5 गिरफ्तार

psc form leaked : लखनऊ/भोपाल. यूपी लोक सेवा आयोग (UP Public Service Commission) की समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा-2023 का पेपर भोपाल की सिक्योरिटी प्रेस (security press) के कर्मचारी सुनील रघुवंशी ने लीक कराया था। यूपी एसटीएफ (UP STF) ने सुनील समेत छह को प्रयागराज के कीडगंज से गिरफ्तार किया है। 11 फरवरी को आयोजित परीक्षा रद्द कर दी गई थी। एसटीएफ ने बताया कि प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी सुनील की मदद से राजीव नयन मिश्रा ने पेपर लीक करवाया था। यह यूपी की सिपाही भर्ती परीक्षा (constable recruitment exam) का मास्टरमाइंड था। एसटीएफ ने संदीप पांडेय, अमरजीत शर्मा, सुभाष प्रजापति, सुनील रघुवंशी, विवेक उपाध्याय, विशाल को गिरफ्तार किया हैं।

ऐसे किया लीक

सुनील रघुवंशी मोबाइल से प्रश्नपत्र को स्कैन कर लिया था। इसके बाद वह इसे पेपर लीक (paper leak) कराने वाले अपराधियों के संगठित गैंग को दे दिया था। सुनील कन्हैया आनंद नगर अमझिरा बिलखिरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बाकी आरोपी यूपी और बिहार के हैं। गिरोह का सरगना राजीव नयन मिश्रा उर्फ राहुल है। मामले में 10 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

ये भी पढ़े : IMD ने दी राहत की खबर! बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-यूपी समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

ये भी पढ़े : NEET-PG परीक्षा रद्द होने पर समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव की प्रतिक्रिया

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment