Rail News: बांद्रा टर्मिनस और रीवा के बीच 18 बार साप्ताहिक अनारक्षित विशेष ट्रेन चलेगी

By Ramesh Kumar

Published on:

Rail News
ADS

Rail News: रेलवे ने सामान्य रेल यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस रीवा स्टेशन के बीच विशेष किराये पर आरक्षित साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह अनारक्षित विशेष ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे से शुरू/समाप्त होती है —Rail News

ट्रेन संख्या 09129 बांद्रा टर्मिनस-रीवा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से तड़के 4:30 बजे, प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों से होते हुए इटारसी रात्रि 21:26 बजे, जबलपुर मध्य रात्रि 1: 35 बजे, कटनी 3:30 बजे, 4:36 बजे, सतना 5:25 बजे और प्रातः 7:00 बजे रीवा पहुंचेगी! यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 2,9,16 23 एवं 30 मई और 6, 13, 20 एवं 27 जून 2024 तक चलेगी। ट्रेन संख्या 09130 रीवा- बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन प्रत्यक्ष शुक्रवार को रीवा से 11:00 बजे प्रस्थान कर सतना 12:50 बजे मैहर 13:15 बजे, कटनी 14:10 बजे, जबलपुर 15:35 बजे, इटारसी 20:45 बजे पहुंचकर अन्य स्टेशनों से होते हुए और अगले दिन 12:15 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यहां अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 3,10, 17, 24 और 31 मई और 7,14, 21 एवं 28 जून 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशा में बोरिवली, बोईसर, वापी, वलसाड, भेस्टान,चलथान, बारडोली, नंदुरबार, पालधी, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

Leave a Comment