Ramayana: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू हो गई है। कुछ दिनों पहले सेट से तस्वीरें भी लीक हुई थीं. फिल्म में रणबीर राम बने हैं और साई पल्लवी सीता बनी हैं। यश के रावण बनने की संभावना जताई जा रही है. कहा जा रहा था कि बॉबी देओल कुंभकर्ण बनेंगे। लेकिन उन्होंने शायद इस रोल के लिए मना कर दिया—Ramayana
सनी देओल के हनुमान बनने की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसी भी संभावना है कि नितेश तिवारी हनुमान को लेकर एक अलग स्पिनऑफ़ बनाना चाहते हैं। लेकिन ये सिर्फ अटकलें हैं. क्या सनी देओल बनेंगे हनुमान?
Pal Sharma
पाल शर्मा को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का पहला हनुमान कहा जा सकता है। माना जाता है कि वह पहली बार पर्दे पर हनुमान बने थे। पाल शर्मा ने 1961 में बाबूभाई मिस्त्री की फिल्म ‘संपूर्ण रामायण’ में बजरंगबली की भूमिका निभाई थी।
Vindu Dara Singh
दारा सिंह हनुमान के किरदार में सबसे ज्यादा मशहूर हैं. इतनी लोकप्रियता किसी को नहीं मिली. उनके बेटे विंदू दारा सिंह ने भी उनका अनुसरण किया और हनुमान की भूमिका निभाई। दारा सिंह की लकीर छोटी होना आम बात नहीं है. विंदू ने 1995 में सोनी टीवी के सीरियल ‘जय वीर हनुमान’ में बजरंगबली का किरदार निभाया था।
Dara Singh
हनुमान की भूमिका में पहला चेहरा दारा सिंह का है। 1976 में वह पहली बार निर्देशक चंद्रकांत की फिल्म ‘बजरंगबली’ में हनुमान बने। इसके बाद रामानंद सागर की रामायण ने उन्हें अमर बना दिया। पूरा देश उन्हें हनुमान के नाम से जानने लगा। ‘रामायण’ सीरियल के बाद वह कई बार हनुमान बने और आखिरी समय तक हनुमान ही बनते रहे।
Danish Akhtar Saifi
दानिश अख्तर सैफी का किरदार एक आधुनिक हनुमान, एक सच्चे बॉडीबिल्डर हनुमान का चित्रण करता है। दानिश ने 2015-16 के दौरान स्टारप्लस पर प्रसारित धारावाहिक ‘सिया के राम’ में हनुमान की भूमिका निभाई थी। इस सीरियल को भी खूब पसंद किया गया और हनुमान के किरदार को भी……
ये भी पढ़े :Toyota ने लॉन्च किया Rumion CNG, सात महीने बाद बुकिंग फिर से शुरू