Ranbir Kapoor: रामायण के सेट से रणबीर और साईं पल्लवी की फोटो लीक, ‘राम’ और ‘सीता’ का लुक आया सामने!

By Ramesh Kumar

Published on:

Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor: एक्टर रणबीर कपूर और साईं पल्लवी की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर फैन्स में जबरदस्त बज बना हुआ है। इस फिल्म में रणबीर और साई पल्लवी पहली बार साथ काम कर रहे हैं। फैंस दोनों को ‘राम’ और ‘सीता’ के किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड (Excited) हैं। वहीं अब सेट से ‘राम’ यानी रणबीर कपूर और ‘सीता’ यानी साईं पल्लवी की तस्वीरें लीक हो गई हैं—-Ranbir Kapoor

ये भी पढ़े :Sariya Cement Letest Price: सरिया और सीमेंट की कीमतों में आया बड़ा परिवर्तन, जाने आज का ताजा रेट

Ranbir Kapoor-Sai Pallavi’s photo leaked from ‘Ramayana’

आपको बता दें कि फिल्म ‘रामायण’ के सेट से रणबीर कपूर और साईं पल्लवी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखने के बाद फैन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मुंबई में रामायण की शूटिंग के लिए भव्य सेट लगाया गया है. यहां से ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं, तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है |

लीक हुई तस्वीरों में रणबीर कपूर पर्पल और मैरून आउटफिट में नजर आ रहे हैं। गले में सोने का हार, हाथों में हाथ, कानों में कुंडल और लंबे बाल हैं। वहीं, साई पल्लवी के लुक की बात करें तो वह भी रणबीर के मैचिंग कॉन्ट्रास्ट आउटफिट में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के चेहरे पर सादगी और हाथों में भारी सोने के कंगन नजर आ रहे हैं. फोटो देखकर लग रहा है कि ये शादी के बाद का नजारा है…………!!

लीक हुई तस्वीरें–

ये भी पढ़े :Ali Goni: अभिनेता ने खुलासा किया कि एली गोनी और जैस्मीन भसीन जल्द ही शादी के बंधन में बंध रहे हैं

 

Leave a Comment