rewa news : डिजिटल अरेस्ट के डऱ से महिला अतिथि शिक्षक ने खाया जहर, अस्पताल में मौत

Share this

डिजिटल अरेस्ट के डऱ से महिला अतिथि शिक्षक ने खाया जहर, अस्पताल में मौत
बदमाश लगातार दे रहे थे गिरफ्तारी की धमकी, मांग रहे थे 50 हजार

rewa news : रीवा,  डिजिटल अरेस्ट का डऱ कितना घातक है लोग अब आत्मघाती कदम उठाने लगे है. मऊगंज जिले में डिजिटल अरेस्ट के डऱ से एक महिला अतिथि शिक्षक ने जहर खा लिया. जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. लगातार फोन पर अंजान नम्बर से वीडियो काल एवं मैसेज आ रहे थे. मऊगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच साइबर टीम कर रही है. महिला ने डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिये राशि भी ट्रांसफर कर दी थी और आगे पैसा न दे पाने की स्थिति में रविवार की शाम जहर खा लिया. जिसे गंभीर अवस्था में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा उसकी मौत हो गई. सोमवार को पीएम के बाद शव परिजनो को सौप दिया गया.

मऊगंज वार्ड क्रमांक 12 निवासी रेशमा पाण्डेय पति विनायक पाण्डेय शासकीय हाईस्कूल पन्नी अतिथि शिक्षक के रूप में पदस्थ थी. एक दिन अचानक उनके वाट्सअप नम्बर पर अंजान नम्बर से वाइस काल आया और उसके बाद वीडियो काल, फोन करने वाले बदमाशो ने खुद को पुलिस का अड़ा अधिकारी बताया और पुलिस को लेकर घर आने के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी दी. लगातार साइबर ठग परेशान कर रहे थे, 22 हजार रूपया देने के बाद भी पीछा नही छोड़ा. परेशान होकर महिला ने आत्मघाती कदम उठाया. ठग 50 हजार की मांग कर रहे थे और कह रहे थे कि केश से बाहर कर दिया जायेगा. पिछले 8 दिन से साइबर ठग महिला को परेशान कर रहे थे.

साइबर टीम कर रही जांच

इस संबंध में मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर का कहना है कि महिला द्वारा साइबर फ्राड़ की शिकायत थाने में दर्ज नही कराई थी. अब पूरे मामले की जानकारी लेकर साइबर टीम जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिना ने किस कारण और किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment