Rewa news: ट्रैक्टर की किस्त के लिए रखे रुपए चोरी,चोरों ने 1.42 लाख नकद सहित 7 लाख के जेवर उड़ाए

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

Rewa news: ट्रैक्टर की किस्त के लिए रखे रुपए चोरी,चोरों ने 1.42 लाख नकद सहित 7 लाख के जेवर उड़ाए

रीवा. मऊगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने एक परिवार की खुशियां और उम्मीदें छीन लीं। वनपाड़र गांव निवासी संत कुमार जायसवाल ने अपनी कड़ी मेहनत से कमाए और रिश्तेदारी से उधार लिए 1.42 लाख रुपए ट्रैक्टर की किस्त चुकाने के लिए रखे थे। सोमवार को उनको ट्रैक्टर की किस्त जमा करनी थी, लेकिन रविवार की रात चोरों ने उनके कच्चे मकान में धावा बोल दिया।

चोरों ने घर की खपरैल हटाकर अंदर प्रवेश किया और पेटी में रखे रुपए और महिलाओं के जेवर चोरी कर लिए। सुबह जब परिवार जागा तो घटना से पूरा घर सन्न रह गया। उनकी आंखें नम थीं और दिल में गहरा दर्द था, क्योंकि इन रुपए से सिर्फ एक किस्त नहीं, बल्कि उनके सपनों की एक गाड़ी जुड़ी थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर जांच की। अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस को संदेह है कि इस वारदात में किसी करीबी का हाथ हो सकता है, जिसे घर की पूरी जानकारी थी।

बाड़े से 70 भेड़ ले गए बदमाश: एक अन्य घटना में बदमाश बाड़े से भेड़ लेकर चंपत हो गए। हनुमना थाने के नाऊन खुर्द गांव निवासी रामशिरोमणि पाल के घर में 150 नग भेड़ थी। एक दिन पहले शाम उसने को बाड़े में बंद कर दिया था। रात में जब परिवार सो गया तो बदमाश बाड़े से 70 नग भेड़ लेकर चंपत हो गए। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दो दिन में जाकर घटनास्थल का निरीक्षण करने का समय भी नहीं मिला।

Leave a Comment