50 में 6 छात्राएं मिली उपस्थित, प्राचार्य को निलंबित करने दिये निर्देश, छात्राओं से पढ़वाई किताब
Rewa News: कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रायपुर कर्चुलियान तहसील मुख्यालय(headquarters) का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हायर सेकण्डरी स्कूल, आजीविका मिशन कार्यालय तथा ग्राम सिरखिनी में उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया.कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र(Community Health Center) के लिए स्वीकृत नवीन भवन का निर्माण कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि जीर्ण-शीर्ण भवनों को ध्वस्त करके स्वीकृत स्थल पर कार्य तत्काल प्रारंभ कराएं. नए भवन का निर्माण इस तरह से करें कि पुराने भवन का भी समुचित उपयोग किया जा सके. इसके बाद कलेक्टर ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर कर्चुलियान का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के समय प्राचार्य सहित तीन शिक्षक(three teachers including the principal) अनुपस्थित पाए गए. कलेक्टर(Collector) ने परिसर में संचालित विभिन्न कक्षाओं(different classes) का निरीक्षण किया. कक्षा दसवीं में दर्ज 50 में से केवल 6 छात्राएं उपस्थित मिलीं. कलेक्टर ने छात्राओं से कहा कि बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. समय का पूरा उपयोग परीक्षाओं की तैयारी में करें. बिना किसी डर के पेपर हल करें. कलेक्टर ने छात्राओं से उनके कॅरियर तथा आगे की पढ़ाई के संबंध में चर्चा की. इसके बाद कलेक्टर ने माध्यमिक खण्ड का निरीक्षण किया. माध्यमिक खण्ड(secondary section) में एक ही कमरे में कक्षा 6, कक्षा 7 एवं कक्षा 8 की संयुक्त कक्षा संचालित की जा रही थी. कलेक्टर ने संयुक्त कक्षा संचालित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राचार्य तथा शिक्षकों को अलग-अलग कक्षों में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर(Collector) ने कक्षा 6 की छात्राओं से किताब पढवाईं. उन्होंने अच्छे से किताब पढऩे पर पीठ थपथपाकर शाबाशी दी. विद्यालय की साफ-सफाई(cleanliness) व्यवस्था ठीक न होने, कक्षाओं का ठीक से संचालन न होने तथा शिक्षकों की अनुपस्थिति पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. कलेक्टर ने प्राचार्य संजय सक्सेना को निलंबित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर(Collector) ने जिला शिक्षा अधिकारी को अनुपस्थित शिक्षकों रमेश कुमार मिश्रा, श्रीमती जयश्री सिंह, रजनीश कुमार उपाध्याय के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए. इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम सिरखिनी में उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया. दुकान में आवंटन के अनुसार खाद्यान्न उपलब्ध पाया गया. कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान एसडीएम रायपुर कर्चुलियान पीएस त्रिपाठी, बीएमओ, जिला आपूर्ति अधिकारी सीबीएस(official cbs) जादौन मौजूद रहे