Rewa News: जल संसाधन विशेषज्ञ ने रीवा आकर देखा नालों की सफाई और जल प्रदूषण

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

जल संसाधन विशेषज्ञ ने रीवा आकर देखा नालों की सफाई और जल प्रदूषण

Rewa News: भारत में इज़राइली दूतावास द्वारा भारत-इजराइल के बीच जल संसाधन सहयोग को और सुदृढ़ करने के तहत वरिष्ठ प्रतिनिधि द्वारा रीवा नगर निगम का दौरा किया गया. इस यात्रा का उद्देश्य शहर में जल प्रदूषण, नालों की सफाई तथा जल संसाधनों की स्थायित्वपूर्ण व्यवस्था हेतु इज़राइली तकनीकों का मूल्यांकन करना था.
इस भ्रमण के अंतर्गत इज़राइली दूतावास के वरिष्ठ जल संसाधन विशेषज्ञ नीरज गहलावत ने अपने दो दिवसीय दौरे पर रीवा शहर में जल प्रदूषण की स्थिति, नालों की सफाई तथा जल संसाधनों की स्थायित्वपूर्ण व्यवस्था की संभावनाओं का अध्ययन किया.

यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) और इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू(Israeli Prime Minister Netanyahu) की परस्पर यात्राओं के बाद दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ हुए जल सहयोग संबंधों का एक महत्वपूर्ण भाग है, जिसके अंतर्गत भारत में जल अटैशे की नियुक्ति भी की गई है.इसी क्रम में इज़राइली जल अटैशे नोआ अमसालेम के नेतृत्व में दूतावास के प्रतिनिधिमंडल ने विगत कुछ माह मे मध्यप्रदेश के संबन्धितउच्च अधिकारियों एवं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से भी भेंट की थी.

उपमुख्यमंत्री(Deputy Chief Minister) ने भेंट के दौरान रीवा की जल स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की और इसे प्राथमिकता देने का अनुरोध भी किया था.नीरज गहलावत के द्वारा शुरू हुई इस यात्रा में केवल नालों के जैविक उपचार पर ही नहीं बल्कि गैर राजस्व जल में कमी लाने के संभावित उपायों पर भी गहन चर्चा हुई. श्री गहलावत के साथ हुई बैठक के दौरानएइज़राइली तकनीकों को रीवा नगर निगम क्षेत्रांतर्गत प्रयोग मे लाकर इस अंतर को कम करने की दिशा में तकनीकी हस्तक्षेप पर विचार किया गया

Leave a Comment