Reva: रीवा पुलिस ने सतना कि बोलेरो से ₹4,00,000 एवं स्विफ्ट कार से ₹1,21,000 रुपए किए गए जप्त

By Ramesh Kumar

Published on:

Reva
ADS

Reva: रीवा चोरहटा थाना अंतर्गत उमरी चेकपोस्ट (check post) में चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा दो बड़ी कार्यवाही की गई जिसमें वीरेंद्र द्विवेदी निवासी खुटहा बेला बोलेरो गाड़ी से रीवा की ओर ₹4,00,000 नगदी लेकर जमीन कि रजिस्ट्री के लिए जा रहे थे, चेक पोस्ट में जांच करने पर उनके पास नगदी रकम को जप्त कर लिया गया है-Reva

ये भी पढ़े :MDMK: टिकट न मिलने से नाराज सांसद ने खाया सल्फास, ईलाज के दौरान हुई मौत

साथ ही राकेश कुमार अग्रवाल निवासी जवाहर नगर सतना अपनी स्विफ्ट कार से 1 लाख 21 हजार रुपए लेकर यूनियन बैंक सिरमौर चौराहा रीवा कि ओर आ रहे थे। जिनके पास भी 50 हजार से ज्यादा नगदी होने पर जप्त कर निर्वाचन आयोग भेज दी गई है। पुलिस द्वारा हर आने जाने वाली गाड़ी की जांच पड़ताल निरंतर की जा रही है, बिना जांच के किसी भी गाड़ी को जिले के अंदर प्रवेश नही दिया जा रहा है।

ये भी पढ़े :MDMK: टिकट न मिलने से नाराज सांसद ने खाया सल्फास, ईलाज के दौरान हुई मौत

Leave a Comment