ऑडियो और वीडियो की पढ़ाई से विद्यार्थी कर सकेंगे असली और नकली आवाज की पहचान
Sagar City News: सागर. पीएमश्री स्कूलों में नए सत्र विद्यार्थियों को कई तरह की सुविधा मिलने जा रही हैं। स्कूलों में आईसीटी लैब का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें विद्यार्थियों को कंप्यूटर के माध्यम से खेल-खेल में शैक्षणिक गतिविधियों का अध्ययन कराया जाएगा। प्रोजेक्टर से माध्यम से स्कूलों में ऑडियो और वीडियो के माध्यम से भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसमें खासियत यह होगी बच्चों को ऑडियो और वीडियो दिखाकर साइबर अपराध से भी जागरूकता कराई जाएगी। विद्यार्थी असली और नकली वीडियो(fake video) की पहचान भी कर सकेंगे। यह सभी स्किल्ड लैब से संभव होगा।
जिले(districts) के स्कूलों को पहले चरण में 10-10 कंप्यूटर की सुविधा दी जा रही है। जिसमें कक्षा(class in which) पहली के बच्चे भी कंप्यूटर ज्ञान(Computer knowledge) से पारंगत हो सकेंगे। आईसीटी लैब(ICT Lab) सभी 21 पीएमश्री स्कूलों में बनाई जा रही हैं। वहीं अटल टिंकरिंग लैब और एडिशनल क्लास रूम(additional class room) के लिए भी चार स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों में करीब 16-16 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा।