Sahara India Refund: सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर रिफंड पोर्टल से आ रही है। आपको बता दें कि जो भी लोग सहारा रिफंड पोर्टल पर अपना पैसा क्लेम कर चुके हैं। तथा पोर्टल द्वारा दावा किये गये आवेदन पर भुगतान अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है अथवा भुगतान विफल हो गया है। इसकी जानकारी लोगों को पोर्टल के जरिए दी गई है. तो आइए जाने-Sahara India Refund
दरअसल सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए लोगों को जानकारी दी गई और बताया गया कि हम फिलहाल 19999 तक के दावों के लिए दोबारा आवेदन स्वीकार कर रहे हैं. अन्य पत्र दावों की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। दोबारा सबमिट किए गए दावों पर 45 कार्य दिवसों के भीतर कार्रवाई की जाएगी |
आपको बता दें कि सहारा समूह के निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए केंद्र सरकार को अब तक 5000 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. पोर्टल के माध्यम से निवेशकों को पैसा भी प्राप्त हुआ है। निवेशकों ने पोर्टल के जरिए सहारा इंडिया की सहकारी समितियों में फंसे 80,000 करोड़ रुपये वापस लेने की मांग की है. जबकि सहारा ग्रुप के 9.88 करोड़ निवेश में से 867673 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं.
इसके अलावा मोदी सरकार अब सुप्रीम कोर्ट से और पैसे की गुहार लगा रही है. आपको बता दें कि खबर ये थी कि 2024 चुनाव से पहले निवेशकों के पैसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कोई नया आदेश आएगा. लेकिन ये काम भी फेल होता नजर आ रहा है. वही सहारा ग्रुप में 1.13 करोड़ आवेदक हैं जिन्होंने ₹5000 की कार्य राशि जमा की है। ऐसे गरीब निवेशकों को रिफंड के लिए कुल 2793 करोड़ रुपये की जरूरत है |
सरकार ने यह जवाब राज्यसभा में दिया
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में सहायता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने साफ कह दिया कि सहारा समूह से और पैसा पाने के लिए वह फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट खटाएंगे. बीएल वर्मा जी ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय ने निवेशकों के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है जहां निवेशक अपना फंसा हुआ पैसा वापस पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक 3 करोड़ निवेशकों ने 80 हजार करोड़ रुपये के रिटर्न के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है. हमने निवेशकों का पैसा 45 दिन में लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हमें अब तक 5000 करोड़ रुपये मिल चुके हैं |
ये भी पढ़े :MP News: डॉ. मोहन यादव का बड़ा फैसला, अनाथ बच्चों को देगी हर माह 5 हजार रुपये, आप भी करे जल्द आवेदन