Movie: प्रभास के बिना होगी ‘सालार पार्ट 2’ की शूटिंग, 600 करोड़ में बना हैं ये फिल्म- पढ़े पूरी जानकारी

By Ramesh Kumar

Published on:

Movie

Movie: फिल्म ‘बाहुबली’ से पैन इंडिया स्टार बन चुके प्रभास को उनकी पिछली रिलीज फिल्म ‘सालार’ का अच्छा क्रेज था। उस क्रेज का फायदा फिल्म को भी मिला. फिल्म ने दुनियाभर में 617 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस फिल्म के साथ ही मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की भी घोषणा कर दी है. दूसरे पार्ट का नाम ‘सालार पार्ट 2: शौरयांग पर्व’ रखा गया है। इसकी चर्चा काफी समय से हो रही है. अब रिपोर्ट के हवाले से इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी जानकारी सामने आई है—Movie

बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने के आखिर में शुरू होने वाली है. हालांकि, फिलहाल सीन प्रभास के बिना ही शूट किए जाएंगे और वह जुलाई में शूट में शामिल होंगे। इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि प्रभास जल्द ही ‘कल्कि 2898 AD’ नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं। वह फिलहाल इसी फिल्म में व्यस्त हैं।

About Prabhas’s ‘Kalki’

‘कल्कि’ की बात करें तो यह हिंदू पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म होने वाली है। इसका बजट 600 करोड़ रुपये बताया जाता है. इसमें प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी भी हैं। पहले ये फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी. हालांकि बाद में इसे टाल दिया गया है. अब ये फिल्म 27 जून को रिलीज होने जा रही है |

Shooting will be finished by this month

कहा जा रहा है कि वह अपना पूरा समय इस फिल्म के प्रमोशन में लगाना चाहते हैं, इसलिए वह ‘सालार 2’ के शुरुआती शूट का हिस्सा नहीं बनेंगे और शूटिंग उनके बिना ही की जाएगी। जुलाई में जब वह शूटिंग में शामिल होंगे तो उसके बाद उनके हिस्से की शूटिंग होगी. कहा जा रहा है कि ‘सालार 2’ पहले पार्ट से कहीं ज्यादा बड़ी फिल्म होने वाली है। रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि डायरेक्टर प्रशांत नील फिल्म की शूटिंग अक्टूबर-नवंबर तक खत्म करना चाहते हैं………….

ये भी पढ़े :Xiaomi बना रही है एक घंटे में 40 कार, जानिए क्या होगी कीमत और फीचर्स

Leave a Comment