Sania Mirza : ये किन जहिलों में मेरी शादी हो गई. सानिया मिर्जा ने जब कपिल के शो पर बात की तो सभी के मुंह खुले रह गए

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

Sania Mirza : इस शनिवार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का एपिसोड शानदार रहा। इस हफ्ते, सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल, मैरी कॉम और सिफ्त कौर समारा जैसी प्रसिद्ध खेल हस्तियों ने कॉमेडी मंच पर धूम मचाई।आपको बता दें कि शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया पहली बार किसी ऐसे चैट शो में नजर आई हैं, जिसके क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Sania Mirza ; सानिया पहले भी कपिल शर्मा के शो में नजर आ चुकी हैं. फैंस उनकी और कपिल की जुगलबंदी देखकर खूब एन्जॉय करते हैं. शनिवार को रिलीज हुए एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

जब कपिल शर्मा बने सानिया मिर्जा की सास!

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दौरान एक सेगमेंट में कपिल शर्मा को भारतीय टेनिस स्टार की सास के रूप में देखा जा सकता है। सानिया एक अच्छी बहू होने के नाते अपनी सास यानी कपिल के लिए चाय लेकर जाती है। कपिल अपनी बहू को ताना मारते हुए चाय लाने के लिए कहते हैं जिस पर सानिया कहती हैं- ‘ये कौन सी झीलों में मैंने शादी करली।’

ये भी पढ़े : MP News: कांग्रेस की हार पर बोले कमलनाथ, ‘छोटे लोगों को दिया बड़ा रुकड़ा, लोगों को किया गुमराह’, बीजेपी पर साधा निशाना

ये भी पढ़े : bollywood hindi news : थप्पड़ कांड पर ऋतिक रोशन आए कंगना रनौत के समर्थन में कही ये बात

Leave a Comment