राज्य सरकार ने एसपी के बाद अब मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को हटाते हुए उनके स्थान पर संजय कुमार जैन को मऊगंज का कलेक्टर पदस्थ किया है। जैन 2015 बैच के अफसर हैं। श्रीवास्तव को उपसचिव मंत्रालय पदस्थ किया है। जैन अभी मंत्रालय में पदस्थ थे।
Nai Taaqat Live
---NaiTaaqat---