Share this
Saria-Cement Price- अगर आप भी मकान बनाने के इंतजार में है तो सरिया (Iron Rods) और सीमेंट(Cement) के रेट में भारी गिरावट आ गई है, वैसे तो लगातार सरिया और सीमेंट के रेट बढ़ते जा रहे थे, लोकसभा चुनाव को देखते हुए ऐसा लग रहा है की सरिया और सीमेंट के रेट में और गिरावट आ सकती है लेकिन इसके पहले आपको अपने नजदीकी दुकान पर जाकर सरिया और सीमेंट के इस के रेट के बारे में जानना होगा और समय से पहले आपको सरिया और सीमेंट के बयाना दे देना पड़ेगा।
मध्य प्रदेश में सरिया और सीमेंट के रेट में भारी गिरावट के बाद लोगों ने सही और सीमेंट की दुकान पर टूट पड़े हैं और सबसे पहले अपने सपनों का महल बनाने के लिए सरिया और सीमेंट खरीद रहे हैं तो आप भी पीछे ना रहिए जल्द खरीदें आज का ताजा रेट यह है.
Saria-Cement Price-
मध्य प्रदेश में 20 MM Sariya Ka Price 2273 Rs. 1645 रुपये है. आप अपने नजदीकी दुकानों में जाकर इसकी कीमत पता करें और खरीदें. सरिया हमेसा अच्छी Quality का ही उपयोग करना चाहिए.
छत्तीसगढ़ में सरिया का कीमत में 10MM Sariya ka price 605 रूपए है.
Saria-Cement Price-
सीमेंट की कीमत इनके कंपनियों पर निर्भर करती है सीमेंट किस कंपनी का है.उसके हिसाब से इनकी कीमत रहती है तो आपको बता दें कि ‘अंबुजा पीएससी सीमेंट’ की कीमत 335 बैग है. और ‘अल्ट्राटेक ग्रेड 53 पीएससी’ सीमेंट की कीमत 350 रुपए बैग है और ‘डालमिया पीएससी’ सीमेंट की कीमत 320 रुपए बैग है.
Gold-Silver Price Today: सोने चाँदी के भाव में आई गिरावट देखे ताजा रेट