सडक़ दुर्घटना में 1 की मौत, 1 गंभीर
Satna News: नागौद थाना क्षेत्र अंतर्गत नागौद-पन्ना मार्ग पर नोनिया गांव जलधारा ढाबा के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही प्रमोद उर्फ मुन्नू त्रिपाठी पिता राजमणि त्रिपाठी उम्र 35 वर्ष निवासी सड़वा नागौद की मृत्यु हो गई। वहीं शैलेश पाठक उर्फ भोलू पिता राजेश पाठक उम्र 32 निवासी चटाई मोहल्ला नागौद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे नागौद से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।