एक रात में 7 चोरियां, पुलिस की उड़ी नींद
Satna news: सतना में अमदरा थाने(Amdara police station) के घुनवारा गांव में शुक्रवार रात चोरों ने सात स्थानों पर चोरी(Theft) की घटनाEvent() को अंजाम देकर बाजार में सनसनी फैला दी। चोरों ने चार ज्वैलरी शॉप, एक गारमेंट की दुकान(garment shop) और दो घरों को निशाना बनाया। सुबह दुकानदारों(morning shoppers) ने जब अपनी दुकानों के ताले टूटे देखे(saw the locks broken) तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार, चोरों ने अमन सोनी की सराफा दुकान से 37 हजार रुपए की चांदी की मूर्ति और सिक्के, सुरेश कुमार सोनी की दुकान से 35 हजार रुपए की नगदी, पंकज सोनी की दुकान से 95 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और अभिषेक सोनी की दुकान से 75 हजार रुपए75 thousand rupees( के पुराने इस्तेमाली जेवरात चुराए। इन दुकानों ने तो मुकदमा दर्ज करवाया, लेकिन गारमेंट्स दुकान के संचालक और दो घरों के मालिक पुलिस के पास नहीं पहुंचे।
चोरों को पकड़ने तीन टीमें गठित: सीएसपी(CSP) राजीव पाठक ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तीन अलग-अलग टीम गठित की हैं। साथ ही Police ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने(scanning CCTV footage) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शनिवार को सीएसपी पाठक(csp reader) और अमदरा थाने के टीआई(TI) संजय दुबे ने घटनास्थल का मुआयना किया और दुकानदारों से बयान दर्ज कर चोरी गए सामान की लिस्ट तैयार की। पुलिस(Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।