कलेक्टर पहुंचे कड़िया और रामनगर खोखला
Satna News: कलेक्टर डा सतीश कुमार एस आज मझगवा जनपद के भ्रमण के दौरान दूर दराज क्षेत्र मालगौसा पंचायत पहुंचे।Collector ने आम ग्रामीणों से बातचीत कर पेयजल समस्या के बारे मे जानकारी ली।मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि मालगौसा ग्राम पंचायत में रामनगर खोखला में पानी की दिक्कत नहीं है।लेकिन ग्राम कड़ियां में बोर में लगे मोटर के ठीक से नहीं चलने पर पेयजल की समस्या है।
Collector ने कड़ियां गांव के जलस्रोत का निरीक्षण किया।उन्होंने कड़ियां गांव के बोर की मोटर सुधारकर या नई मोटर डालकर पेयजल व्यवस्था ठीक करने के निर्देश सी ई ओ जनपद पंचायत और पी एच ई के अधिकारियो को दिये।सीईओ जनपद ने बताया की कल मोटर सुधार कर गांव की पेयजल समस्या दूर कर दी जाएगी।