Satna News: मुख्त्यारगंज को सिविल लाइन से जोड़ने के लिए बनेगा ओवरब्रिज, सड़क से अतिक्रमण हटाया गया

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

मुख्त्यारगंज को सिविल लाइन से जोड़ने के लिए बनेगा ओवरब्रिज, सड़क से अतिक्रमण हटाया गया

Satna News: सिविल लाइन क्षेत्र(civil line area) से मुख्त्यारगंज के बीच निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज के रास्ते में बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाने का काम बुधवार को शुरु हुआ सिलसिला आज भी जारी रहा. गुरुवार को ओवर ब्रिज से सटे क्षेत्र में मौजूद दो दर्जन अतिक्रमण हटाए गए. इस मामले में 29 और अतिक्रमण चिंहित किए गए हैं जिन्हें मुआवजा देकर हटाने की तैयारी की जा रही है.

civil line से मुख्त्यारगंज को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे रोड over bridge का काम पिछले कुछ दिनों से रुका हुआ था. जब इस संबंध में प्रशासन द्वारा पड़ताल शुरु की गई तो सेतू निगम के अधिकारियों के जरिए यह जानकारी सामने आई कि मौजूद अतिक्रमण निर्माण कार्य में बाधक बने हुए हैं. जिसे देखते हुए रास्ते में बाधक बन रहे सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दी गई

Leave a Comment