satna news : हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज करने की मांग
सतना : जिले के रामपुर बघेलान थाना पुलिस के सामने शुक्रवार को उस वक्त असहज स्थिति निर्मित हो गई जब परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया. परिजन नामजद रिपोर्ट दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए थे. काफी देर तक चली समझाइस में जब पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया तक कहीं जाकर परिजन शव लेने को राजी हुए.प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मड़ुहर में 31 वर्षीय युवक संतोष उर्फ तहसीलदार पिता बसंतलाल का शव पाया गया था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर बघेलान में हुए पोस्टमार्टम के बाद जब शव परिजनों को सौंपा जाने लगा तो उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया. परिजनों ने पुलिस से कहा कि जिस तरह संदिग्ध परिस्थतियों में युवक का शव मिला है उससे स्पष्ट है कि उसकी हत्या की गई है. लिहाजा पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध नामजद प्रकरण दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाए. जिसे सुनकर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने परिजनों को समझाइस देते हुए कहा कि पोस्टमार्ट के जरिए मृत्यु का कारण सामने आ जाएगा. जिसके बाद यदि इस घटना में कोई संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. काफी देर तक चली समझाइस के बाद परिजन किसी तरह माने और शव को स्पीकार करते हुए मड़ुहर गांव के लिए रवाना हो गए.