सतना में 5 जेवर कारोबारियों से साढ़े 7 लाख की ठगी
सतना। शहर में एक 55 वर्षीय महिला और 28 वर्षीय युवक की जोड़ी ने पांच Jewelery Shop पर धोखाधड़ी की। आरोपियों ने नकली सोना देकर असली सोना लेकर फरार हो गए। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मार्च को दोपहर एक बजे यह जोड़ी सबसे पहले राजेंद्र नगर स्थित आरती ज्वैलर्स(Aarti Jewellers) पहुंची। यहां वजनदार चेन देखी और बदले में पुराना सोना दिया। इसी तरह मां शारदा ऑर्नामेंट रीवा रोड(Maa Sharda Ornament Rewa Road) और संस्कार ऑर्नामेंट राजेंद्र नगर समेत दो अन्य शोरूम में भी ठगी की। इन सभी के यहां से लगभग साढ़े 7 लाख कीमत की ज्वेलरी साफ की। ठगों ने चालाकी से ऐसा सोना दिया, जिसमें ऊपर असली सोने की लेयर थी और अंदर नकली माल भरा था। अगले दिन जब दुकानदारों ने सोना गलाया, तब ठगी का पता चला। पीड़ित शिवांक सोनी ने बताया कि उनकी दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए की चेन ले गए। पीड़ित व्यापारियों ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की निष्क्रियता के बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। फिलहाल मामले की जांच जारी है। सराफा संघ को जबलपुर में ठगों की लोकेशन मिली है।
बताया रेलवे अफसर का बेटा
पीड़ितों ने बताया कि ठगों के द्वारा काफी लंबी-चौड़ी बातें कही जा रही थीं। युवक के द्वारा अपना नाम चिराग शर्मा पिता जगदीश शर्मा बताया। उसने व्यापारी शिवांक को बताया कि उसके पिता रेलवे के अफसर हैं और हाल ही में उनकी यहां पोस्टिंग हुई है। चूंकि अभी क्वार्टर खाली नहीं हैं, इसलिए वे सिविल लाइन में किराए का मकान लेकर रह रहे हैं। अभी उन्हें और सोना लेना है इस बार कोई चेक नहीं देंगे पूरा कैश में खरीदेंगे।
इधर,
ठगी के शिकार व्यापारियों के मुताबिक स्मार्ट सिटी के कैमरे में ये गिरोह काली स्कॉर्पियो में भी नजर आया है। लिहाजा अनुमान है कि गिरोह के बंटी और बबली ज्वेलर्स की दुकान में आते हैं और गिरोह के अन्य लोग आस पास स्कॉर्पियो में रहते होंगे।