Satna News: धारकुण्डी आश्रम के निकट दिखा तेंदुआ

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

धारकुण्डी आश्रम के निकट दिखा तेंदुआ

सतना: धारकुण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत(Under Dharkundi Police Station area) धारकुण्डी आश्रम के निकट रविवार को एक तेंदुए की चहकदमी ने स्थानीय रहवासियों को सहमने पर मजबूर कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार धारकुण्डी आश्रम के निकट से गुजरने वाले मार्ग पर तेंदुआ चहल कदमी करता रहा. कभी उसे सडक़ के किनारे झाडिय़ों की ओट में छिपा देखा जाता तो कभी वह सडक़ पर आ जाता.

इस दौरान जैसे ही किसी वाहन की आवाजाही होती वैसे ही वह सडक़ से हटकर अंदर की ओर चला जाता. इसी कड़ी में रविवार की देर शाम जब कुछ राहगीर वहां से गुजरे तो तेंदुआ एक पेड़ पर चढ़ा नजर आया. जिसके चलते यह आशंका जताई जाने लगी कि पेड़ पर चढ़ी तेंदुआ किसी भी वक्त गुजरने वाले राहगीर पर हमला कर सकता है. जिसे देखते हुए आस पास के लोगों को सूचित करते हुए सावधान कर दिया गया.

Leave a Comment