Satna News: आधी रात शादी का स्टीकर लगा 45 गाड़ियों से पहुंचे अफसरों की दबिश

By Awanish Tiwari

Published on:

18 साल में तीसरी बड़ी छापेमारी

Satna News: सेमरिया चौक पर व्यापार करने वाले करने दुकानदारों ने बताया कि 18 साल में तीसरी बड़ी छापेमारी है। रामा ग्रुप कई दशकों से आयकर समेत विभिन्न जांच एजेंसियों की राडार पर है। हर बार बिरला रोड स्थित रामा ग्रुप के टाल, सितपुरा प्लाईवुड फैक्ट्री में सर्चिंग होती है। कार्रवाई के बाद कंपनी का नाम बदल जाता है। एक चर्चा यह भी रही कि सोमवार की रात गोयल परिवार किसी वैवाहिक आयोजन में जबलपुर चला गया है। इससे आयकर अफसरों को सर्चिंग में कठिनाई कई है।

पेप्टेक सिटी व प्रभात विहार भी गए अफसर

पांचों व्यापारियों के कारोबार में शामिल लोगों के मकान व दुकान की सर्चिंग आयकर अफसरों ने की है। चर्चा है कि मटेरियल सप्लाई(material supply) करने वाले दो साथियों के घर पेप्टेक सिटी व प्रभात विहार अधिकारी गए हैं। हालांकि कुछ खास मिला नहीं है। इस मामले में आयकर विभाग के अधिकारी का कहना है कि कार्रवाई पूरी होने के बाद मीडिया(media) से जानकारी शेयर की जाएगी।

सतना शहर में इनकम टैक्स विभाग(Income Tax Department in Satna City) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार-मंगलवार की आधी रात शादी के स्टीकर लगाकर 45 वाहनों का काफिला पहुंचा। जबलपुर, इंदौर, भोपाल(Jabalpur, Indore, Bhopal) व रायपुर सीजी की टीम में शामिल 100 से ज्यादा अफसरों ने दबिश दी। टीम(Team) सबसे पहले सिविल लाइन स्थित आयकर भवन गई। वहां योजना बनी। फिर सूचना आदान-प्रदान करने के लिए अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया।

मंगलवार(Tuesday) की सुबह 6 बजते ही 5 धन्नासेठों के 28 से 30 दतर, घर व कारखानों में 100 अफसरों की टीम ने एक साथ दबिश दी। यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही है। प्रथम दृष्ट्या आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया है। पांचों व्यापारियों ने मिलकर हाल ही में कई बेनामी संपत्तियां अर्जित की हैं। कार्रवाई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जबलपुर के ज्वाइंट डायरेक्टर इन्वेस्टिगेशन जीके शर्मा के नेतृत्व में की गई है।

इन व्यापारियों के मकान व ऑफिस में सर्चिंग(Searching in the houses and offices of these businessmen): टीम ने रामा ग्रुप में दबिश दी। शहर के बिरला रोड में रामा ग्रुप नाम से कारखाना है। साथ ही नागौद मार्ग में सितपुरा के पास प्लाईवुड फैक्ट्री है। सेमरिया चौक स्थित रामकुमार, सुरेश कुमार और नरेश गोयल का पुस्तैनी मकान है। वहां लेनदेन के भारी संया में रिकॉर्ड खंगाले गए है। गोयल परिवार का रायपुर में गोयल टीएमटी सरिया, उत्तराखंड के रूद्रपुर में टिबर का बड़ा कारोबार है। इनके दिल्ली समेत विभिन्न शहरों में कई मकान है। रामा ग्रुप के अलावा 4 अन्य व्यापारियों के मकान व ऑफिस में सर्चिंग की है। मेहरोत्रा बिल्डकॉन ग्रुप के अतुल मेहरोत्रा के इंदौर में सिविल कंस्ट्रक्शन समेत रेलवे में कई काम चल रहे हैं। उनके मास्टर प्लान स्थित घर में सर्चिंग की गई। गौशाला चौक स्थित सीताराम अग्रवाल हुंडी का बड़ा कारोबारी है। वह बेनामी संपत्तियों को गलाता है। उसके होटल व मैरिज गार्डन चल रहे हैं। संतोष गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी का कारोबारी है। सुनील सेनानी की सतना, भोपाल, इंदौर, जबलपुर में कॉलेज व स्कूल है। वह पान मसाला का कारोबार कर रहे हैं।

जब सीढ़ी लगाकर मकान में चढ़े आयकर के अफसर

सीताराम अग्रवाल उर्फ रामू के गौशाला चौक स्थित घर में नींद खुलने से पहले अफसर पहुंच गए। कुंडी खटखटाते ही व्यापारी जागा, पर गेट नहीं खोला। तब आसपास अफसरों ने सीढ़ी खोजी। फिर छत के सहारे मकान के अंदर गए। दोपहर के बाद सीढ़ी पर चढ़ने का वीडियो जमकर वायरल हुआ।

Leave a Comment