SATNA NEWS : दस्ते ने निष्क्रिय किए 13 बम, दो पारधी महिलाएं गिरफ्तार
सतना . मैहर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत शहडोल जिले की सीमा स्थित कुबरी जंगल में गोवंश के सुअर मार बम की चपेट में आ जाने के मामले में पुलिस ने दो पारधी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास 13 बम मिले, जिन्हें बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। रीवा से चार सदस्यीय बस डिस्पोजल स्क्वॉड ने मंगलवार को घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और स्थानीय पुलिस के साथ तीन घंटे तलाशी ली, लेकिन कोई और बम या विस्फोटक नहीं मिला। इस दल को दो पारधी महिलाओं से मिले 13 बम सौंप दिए गए, जिन्हें दल ने निष्क्रिय कर दिया।
महिला आरोपियों के साथ जेल गए 7 बच्चे: पुलिस ने बताया कि कुनबे में चार महिलाएं, चार पुरुष व आठ-दस बच्चे हैं। पुलिस के पहुंचने से चार पुरुष व तीन बच्चे गायब हो गए। आरोपी उतुरना उर्फ नितुरना पारधी पति तनाने पारधी उनिवासी डरौड़ी थाना बरही और दूजा पारधी पति जब्बर पारधी निवासी बूड़ा थाना रीठी जिला कटनी को जब पुलिस ने पकड़ा तो देखा कि उनकी झोपड़ी में तीन से आठ वर्ष के सात बच्चे दुबके हुए थे। उन्हें भी महिलाओं के साथ रहने जेल पहुंचा दिया गया।