satna news : संविधान के संस्कृत अनुवाद की परियोजना में जिले से दो शामिल

Share this

satna news : संविधान के संस्कृत अनुवाद की परियोजना में जिले से दो शामिल

सतना।भारतीय संविधान को अनुवाद करने की परियोजना में विषय विशेषज्ञ के रूप में जिले के दो युवाओं को अवसर मिला है

भारतीय संविधान का संस्कृत में अनुवाद जो राष्ट्रीय अनुवाद मिशन, मैसूर द्वारा किया गया जिसमें विशेषज्ञ डॉ. रविशंकर द्विवेदी(केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, मुख्यालय, नई दिल्ली में कार्यरत हैं।) , पिता रोशनलाल द्विवेदी मध्यप्रदेश के सतना जिले के ग्राम देवरा क्र.2; डॉ . अतुल कुमार शुक्ला, पिता अनिल कुमार शुक्ला ग्राम कोरिगवा(गोरखपुर विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं)के निवासी है।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment