SATNA NEWS : युवकों ने महिला से सरेराह ठग लिए लाखों के आभूषण

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस

SATNA NEWS : सतना : शहर के व्यस्ततम माने जाने वाले महात्मा गांधी मार्ग पर दिन के समय सब्जी खरीद रही एक महिला को दो युवकों ने गुमराह करते हुए उसके पास मौजूद लाखों रुपए के आभूषण ठग लिए. दुर्घटना में बेटे की मौत हो जाने जैसा रोंगटे खड़े कर देने वाला समाचार महिला को सुनाने के बाद मंत्र से जीवित कर देने का झांसा देते हुए दोनों युवकों ने महिला के आभूषण उतरवा लिए. महिला की शिकायत पर पुलिस द्वारा आस पास मौजूद सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल की रोगी कल्याण समिति में पदस्थ महिला कर्मचारी मनोज सिंह निवासी मुख्त्यारगंज काली बाड़ी हर रोज की तरह शुक्रवार को भी सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक की ड्यूटी करने के लिए जिला अस्पताल गई थीं. शुक्रवार को ड्यूटी पूरी करने के बाद वे जिला अस्पताल के मुख्य गेट के सामने से आटो में सवार हो गईं. रास्ते में प्रेम नर्सिंग होम के आगे सडक़ किनारे सब्जी की दुकान देख वे आटो से उतर गईं. इसी दौरान लगभग 30-35 वर्ष की आयु के दो युवक महिला के पास पहुंच गए और पानी पीने के लिए 10 रु की मांग की. यह देखकर महिला ने 10 रु उन्हें दे दिए. 10 रु मिलते ही युवकों ने महिला से कहा कि शायद उन्हें यह जानकारी नहीं है कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है. जिसके चलते उसकी मौत हो गई है. यह सुनते ही महिला बुरी तरह घबरा गई.

 

महिला की मन:स्थिति का फायदा उठाते हुए युवकों ने कहा कि उनके पास एक ऐसा मंत्र है जिसका जाप करते ही उनका बेटा जीवित हो जाएगा. बेटे की मौत जैाी गंभीर घटना के बारे में सुनकर हलाकन हुई मां फौरन ही वह मंत्र पढऩे के लिए राजी हो गई. जिसे देखते हुए युवकों ने महिला से कहा कि उन्हें अपने सारे आभूषणों को उताकर कर हाथ में रखना होगा. यह सुनते ही महिला ने तुरंत ही अपना मंगलसूत्र, और कान की बाली को उताकर हाथ में ले लिया. युवकों ने कुछ दूर तक महिला को आभूषण हाथ में लेकर चलने के लिए कहा. जिसके बाद उन्होंने महिला के हाथ से आभूषण लेकर अपने हाथ में रख लिए और महिला को आगे चलने के लिए कहा.

कुछ दूर तक आगे चलने के बाद जब महिला ने पलटकर देखा तो दोनों युवक वहां से नदारद हो चुके थे. जिसके चलते महिला को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ. जिसके बाद महिला सीधे सिटी कोतवाली पहुंच गई और घटना की शिकायत की. जिसके आधार पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई और आस पास लगे सभी सीसीटीवी पुुटेज की जांच शुरु कर दी. पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के जरिए अरोपियों की पहचान करने का प्रयास जारी है

Leave a Comment