दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, चार लोगाें की मौके पर मौत
Shahdol News: बिरसिंहपुर पाली में जीरो ढाबा के पास गुरुवार सुबह दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। हादसे के बाद ट्रकों में लोड सामान सड़क पर फैल गया। पुलिस(Police) के मुताबिक हादसे में पार्वती सैयाम(47), चंपा सिंह(22) और शशि कला(45) निवासी नौरोजाबाद की घटना स्थल पर मौत हो गई। घायल दो लोगों को जिला(District) चिकित्सालय उमरिया भेजा, जहां सुदर्शन सिंह(52) निवासी बैढन टोला ने दम तोड़ दिया। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। घटना में घायल ट्रक चालक का इलाज चल रहा है। जबकि दूसरे ट्रक चालक(truck driver) ने कूदकर जान बचाई। एसडीएम पाली टीआर(sdm poly tr) नाग ने बताया, परिजनों को 15-15 हजार की सहायता दी जाएगी। अधिकारी(Officer) ने दोनों वाहनों का फिटनेस निरस्त करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन(regional transportation) कार्यालय को पत्र लिखा है।