Shivpuri News: वायु सेवा का लड़ाकू विमान हुआ क्रैश दो पायलेट ने कूदकर बचाई अपनी जान

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

वायु सेवा का लड़ाकू विमान हुआ क्रैश दो पायलेट ने कूदकर बचाई अपनी जान

Shivpuri News:  शिवपुरी में वायुसेना का ट्िवन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान गुरुवार को क्रैश हो गया। इसमें सवार दोनों पायलट(pilot) सुरक्षित हैं। क्रैश होने से पहले विंग कमांडर विराट भोपाल और स्क्वाड्रन लीडर विक्रांत जाधव ने खुद को इजेक्ट(eject) कर लिया था। इन्हें मामूली चोट आई है। वायुसेना के हेलिकॉप्टर(air force helicopters) से उन्हें ग्वालियर ले जाया गया। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। हादसा शिवपुरी जिले में जरगामा सानी सुनारी चौकी के पास हुआ। एक खेत में क्रैश होने के बाद आग लगने से विमान जलकर खाक हो गया। वायुसेना और पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने हालात का जायजा लिया।

Leave a Comment