Sidhi News: सतना से सीधी आ रही अरुण ट्रेवल्स सतना की बस पनवार के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिसमें सवार 15 लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय के निर्देशन पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलों की समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। Sidhi News
सभी घायलों का जिला चिकित्सालय सीधी में इलाज किया जा रहा है। अपर कलेक्टर श्री राजेश शाही तथा एसडीएम श्री नीलेश शर्मा ने जिला चिकित्सालय में घायलों से मुलाकात की तथा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। सभी घायलों की स्थिति में सुधार है।
ये सभी लोग हुए घायल
यह भी पढ़े:जानिए सिंगरौली की six top colleges के बारे में,यहां पढ़ने से होता है भविष्य उज्जवल