Share this
SIDHI NEWS : जुंआ फड़ों से 73940 रुपए का मशरूका जप्त ,जुंआ एक्ट के आधा दर्जन प्रकरण पंजीबद्ध
सीधी :जुआ सट्टा के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने दबिश कार्यवाही करते हुये 6 अलग-अलग प्रकरण तैयार कर 26 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 73940 रूपये का मशरूका जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक सीधी डा. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में द्वारा शहर मे चल रहे अवैध जुंआ सट्टा खेलने वालो के विरुद्ध एक सप्ताह के भीतर पृथक-पृथक कार्यवाही कर कुल 26 आरोपियों को पकडक़र 6 प्रकरण तैयार कर उनके कब्जे से 23940 रूपये नगदी सहित एक मोटरसाइकल कीमती 50 हजार कुल कीमती 73940 जप्त किये गये।
पुलिस के अनुसार ग्राम जोगीपुर में अवैध जुआ की मुखविर सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपियान बीरेन्द्र सिंह पिता लल्ली सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी उपनी, बालेन्द्र प्रसाद द्विवेदी पिता संतोष प्रसाद द्विवेदी उम्र 39 वर्ष निवासी विसैंधा टोला गाड़ा थाना कोतवाली सीधी, आकाश गुप्ता पिता पितांम्बरदास गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी सर्वोदय चौक सीधी, रजनीश प्रसाद शर्मा पिता सत्यप्रसाद गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी गाड़ा थाना कोतवाली सीधी के बताये। तथा मौके से भागे जुंआरी का नाम रावेन्द्र सिंह पिता मणिराज सिंह निवासी जोगीपुर बताये है। आरोपी गणों का कृत्य धारा 13 जुंआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से जुआरियान के फड़ सामने से कुल राशि 8310 रूपये एवं तास के 52 पत्ते तथा एक नग मोटर सायकल जप्त किया गया।
वहीं चकदही में अवैध जुआ की मुखविर सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपियान अवनीश कुमार शुक्ला उर्फ मंनू पिता मूलचन्द्र शुक्ला उम्र 40 साल निवासी अमिलिया सीधी अनिल स्वीपर पिता अशोक स्वीपर उम्र 29 साल निवासी इन्द्रानगर, संजू केवट पिता छोटेलाल केवट उम्र 40 साल निवासी डैनिहा कोतवाली सीधी को पकडक़र फड़ एवं कब्जे से कुल 3160 जप्त किया गया। वहीं गांधी चौक पार्किग स्थल पर जुआ खेलने की मुखविर सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी चन्द्र प्रताप मिश्रा पिता स्व. अम्बिका प्रसाद मिश्रा उम्र 38 साल निवासी मझरेटी कोठार थाना कोतवाली सीधी एवं मुन्नू साकेत पिता बाबूलाल साकेत उम्र 19 साल निवासी जमोडी खुर्द थाना जमोडी जिला सीधी का होना बताये आरोपी गणो के फड एवं तास एवं सामने से 1050 रूपये एवं 52 पत्ते जप्त किया गया।
वहीं मुख्य शाखा स्टेट बैंक के पीछे अबैध जुआ खेलने की मुखविर सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर आरोपियान मंकू भुजवा पिता खेताई भुजवा उम्र 30 वर्ष निवासी नौगवां थाना जमोड़ी जिला सीधी, अनिल गायकवाड़ पिता प्रकाश गायकवाड़ उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 हिरननाला सीधी, बुद्धसेन केवट पिता समयलाल केवट उम्र 35 वर्ष निवासी पिपरोहर हाल बनिया कालोनी सीधी, राजू साहू पिता कल्लू साहू उम्र 34 वर्ष निवासी पडऱा थाना जमोड़ी जिला सीधी मप्र को फड़ से पकडक़र उनके कब्जे एवं फड़ से कुल 2500 रूपये मिले तथा 52 पत्ते की तास पत्ते जप्त किया गया।
वहीं पुरानी सीधी मे अवैध जुंआ की मुखविर सूचना पर रेड कार्यवाही कर जुंआ खेलते हुए आरोपियान कुलदीप गुप्ता पिता राजनेन्द्र गुप्ता उम्र 22 साल निवासी पुरानी सीधी, मनोज साकेत पिता श्यामलाल साकेत उम्र 32 साल निवासी पुरानी सीधी, रावेन्द्र सिह पिता पन्नालाल सिह उम्र 42 साल निवासी पुरानी सीधी, पुष्पराज सिंह पिता धर्मराज सिंह उम्र 55 साल निवासी पुरानी सीधी, मोनू सिंह पिता राजबहोर सिंह उम्र 41 साल निवासी पुरानी सीधी कोतवाली सीधी का होना बताये तथा तास के 52 पत्ते विखरी हुई तथा फड में से उक्त पांचों के कब्जे से कुल 1420 रुपए जप्त किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, उनि विवेक द्विवेदी, आकाश सिंह, सउनि राजमणि अहिरवार, प्रआर शिवा द्विवेदी, आरक्षक शिवेंद्र मिश्रा, रामबली सिंह, समेन्द्र यादव, रामचरित पाण्डेय, अक्षय तिवारी, अनुराग यादव एवं चालक आरक्षक सुरेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियो की अहम भूमिका रही है।
पटेलपुल में पकड़े गए आधा दर्जन जुंआरी
पटेलपुल मे अवैध जुंआ की मुखविर सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपियान मोहम्मद रिजवान पिता फजलू रहमान उम्र 30 वर्ष निवासी सब्जी मंडी सीधी, राजू हलवाई पिता स्व. भगवानदीन हलवाई उम्र 45 वर्ष निवासी नाग मंदिर के पास थाना जमोड़ी जिला सीधी, नारायणदास गुप्ता पिता नकछेदीलाल गुप्ता उम्र 44 वर्ष निवासी पुराना हनुमान मंदिर के पास सीधी , मोहम्मद अयुब पिता फत्ते खान उम्र 62 वर्ष निवासी पटेलपुल सीधी , रूद्र प्रसाद जायसवाल पिता राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी आजाद नगर सीधी , रामकृष्ण कुशवाहा पिता कन्हैयालाल कुशवाहा उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम नेबुहा पश्चिम थाना जमोड़ी जिला सीधी को दस्तयाब कर फड़ एवं सामने से नकदी रकम 7500 रूपये एवं तास के 52 पत्ते जप्त किया गया। आरोपी गणों का उक्त कृत्य धारा 13 जुंआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से जुआरियान के फड़ सामने से जप्ती की जाकर पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।