जमोड़ी थाना अंतर्गत नौगवां धीर सिंह की घटना, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
SIDHI NEWS : शहर के समीपी ग्राम पंचायत नौगवां धीर सिंह में आज 24 वर्षीय नवविवाहिता की फांसी के फंदे में शव मिलने पर मायके पक्ष के लोगों ने सुनियोजित तरीके से हत्या का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार नौगवां धीरसिंह निवासी संध्या साकेत पति नीरज साकेत उम्र 24 वर्ष का मायका सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कुकुड़ीझर में है। सूचना पाकर कुकुड़ीझर से पिता रामनरेश साकेत एवं उनके अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। चर्चा के दौरान मृतिका के पिता रामनरेश साकेत ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी संध्या साकेत की हत्या दामाद नीरज साकेत ने गला दबाकर किया है। उनका आरोप था कि इसके पहले भी दामाद उनकी बेटी को काफी प्रताडि़त करता था।
उसके साथ काफी बेरहमी से दामाद द्वारा मारपीट की जाती थी। उन्होंने कहा कि लडक़ी की सास एवं ससुर की इस मामले में कोई गलती नहीं है। उसकी बेटी को दामाद ने ही गला दबाकर मारा है। बेटी की मौत होने के बाद भी दामाद द्वारा उनको कोई सूचना फोन पर नहीं दी गई। मुझे दूसरों के माध्यम से जानकारी मिली कि उनकी बेटी संध्या साकेत को मार डाला गया है। जिसके बाद वह अपने परिवार के लोगों के साथ माके पर आए हैं। उनका कहना था कि बेटी संध्या साकेत को बिस्तर में लेटे रहने के दौरान ही गला दबाकर मार डाला गया है। बेटी की मौत के बाद उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी अब अनाथ हो चुके हैं। मृतिका की पांच वर्षीय बेटी निधि साकेत एवं तीन वर्षीय बेटा आयूष साकेत हैं। मां की मौत के बाद यह मासूम भी काफी चिंतित एवं उदास नजर आए। ननिहाल पक्ष के लोग ही मासूम बच्चों को संभालने में लगे हुए थे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची जमोड़ी थाना पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही के पश्चात लाश को जिला अस्पताल के मर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया। पोस्टमार्टम के बाद भी लोगों की काफी भीड़ मौजूद थी। पोस्टमार्टम कार्यवाही पूर्ण होने के बाद शव ससुराल पक्ष को सौंप दिया गया है। जमोड़ी थाना पुलिस द्वारा इस मामले में मृतिका के मायके पक्ष के बयान भी दर्ज किए गए हैं। आगे नवविवाहिता की संदिग्ध मौत पर डीएसपी द्वारा जांच की जाएगी। जिसमें मायके एवं ससुराल पक्ष के बयान दर्ज होंगे। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों के संबंध में जो जानकारी सामने आएगी उसी के आधार पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी। इस घटना को लेकर मायके पक्ष के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था और उनके द्वारा जल्द कार्यवाही की मांग की जा रही थी।
इनका कहना है
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत पर जमोड़ी थाना में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। यह मामला नवविवाहिता की मौत से जुड़ा है इस वजह से इसकी जांच डीएसपी करेंगे।
विशाल शर्मा
थाना प्रभारी, जमोड़ी