सीधी के बारातियों की पिकअप शहडोल के पास पलटी,7 बाराती मरे, 26 घायल
Sidhi News: कुसमी अंचल के उमरिया गांव(Umaria village of Kusmi region) के समीपी बहेरा डोल से बारातियों को लेकर जा रही पिकअप के अनियंत्रित होकर पलटने से अब मृतक बारातियों की संख्या दो गंभीर घायलों की मौत के बाद बढ़ कर 7 हो गयी है। जबकि 26 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से समीप के अस्पताल पहुंचाया गया फिर गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार उमरिया ग्राम के बहेरा डोल(Bahera Dol of Umaria Village) में उस वक्त मातम पसर गया जब प्रेमलाल बैगा की बारात पिकअप वाहन से गाड़ा नकुनी (देवलौंद)से वापस आते समय भीषण दुर्घटना का शिकार हो गयी। यह दर्दनाक हादसा रविवार देर रात घटित हुआ। घटना इतनी भयावह थी कि 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 26 घायल हो गये। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य में तत्परता दिखायी गयी। बहेरा डोल गांव के बाराती बताये गये हैं। पिकअप चालक मोतीलाल गुप्ता निवासी खरबर बताया गया है।
हादसे के मृतक एवं घायल-
मृतकों की पहचान रामभान बैगा पिता सदन बैगा 45 वर्ष, प्रेमलाल पिता राममनोहर बैगा 40 वर्ष, शिवपूजन बैगा पिता रामलाल 35 वर्ष सभी निवासी बहेराडोल एवं गोरेलाल बैगा निवासी हर्रई जनकपुर छग शामिल हैं। वहीं घायलों में रामावतार बैगा 34 वर्ष बहेराडोल, विमलेश बैगा 20 वर्ष बहेराडोल, रमेश साकेत 30 वर्ष उमरिया, राजभान बैगा 32 वर्ष बहेराडोल, सम्पतलाल साकेत 46 वर्ष, भावेन्द्र साकेत 10 वर्ष उमरिया, ब्रजभान बैगा 32 वर्ष डीम, जगजीवन सिंह गोंड गाड़ा देवलोंद, बसंत लाल बैगा 33 वर्ष, उर्मिला बैगा 31 वर्ष सेमरिहा मझौली, गेंदलाल बैगा 28 वर्ष जमगढ़ी, रामपाल बैगा माणी, श्यामवती सिंह गोंड गाड़ा, रजनीश बैगा 28 वर्ष बडेरहाई, दलकेशर बैगा 28 वर्ष पिपराही, रामनरेश पोड़ी, राजू बैगा 28 वर्ष सरवाही, हीरालाल 19 वर्ष बहेराडोल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के 9 घायलों को रीवा को रेफर किया गया है। रेफर किये गये घायलों में रामनाथ बैगा पिता हीरालाल, गेंदलाल पिता गग्गू बैगा, रजनीश बैगा पिता मनोहर, रामपाल बैगा, विमलेश बैगा पिता बाबूलाल, एकज्ञा, ब्रजभान बैगा पिता जगजाहिर, हीरालाल पिता भीकराम बैगा, रामावतार पिता हीरालाल शामिल हैं।