दो वाटर हेड बनाए गए, पाइप लाइन बिछी, नल कनेक्शन भी हुए, पर सप्लाई ठप
Sidhi News: ग्रामीणों को हर घर पानी पहुंचाने के लिए करोड़ो रुपये तो खर्च किये जा रहे हैं, लेकिन उन्हें नल जल योजना के माध्यम से पेयजल मुहैया नहीं हो पा रहा है। जिले के आदिवासी विकासखंड कुसमी के ग्राम पंचायत भुईमाड़ में करीब दो करोड़ की लागत से दो नल जल योजनाएं स्थापित की गई हैं, लेकिन ग्रामीणों को इन योजनाओं से बूंद भर पानी नहीं मिल पा रहा है। पुरानी योजना करीब 80 लाख रुपये से 10 साल पहले स्थापित की गई थी, इसके बाद जल जीवन मिषन के तहत सवा करोड़ की लागत से नवीन योजना भुईमाड़ के टिकुरा टोला में बनाई गई। ग्राम पंचायत में दो वाटर हेड, पाइप लाइन विस्तार के साथ ही घर-घर नल कनेक्शन भी किये गए हैं। लेकिन घरों के सामने लगाई गई टोटियां शोपीस मात्र बनकर रह गई हैं।
गर्मी शुरू होते ही पेजयल संकट:
गर्मी की दस्तक के साथ ही गांव में पेयजल संकट शुरू हो गया है। ग्रामीणों को पानी के लिए सफर करना पड़ता है। गांव के कई हैंडपंप भी खराब पड़े हुए हैं। ग्रामीण नल की टोंटियों से पानी आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जिमेदारों की लापरवाही से उन्हें नल जल योजना से पानी नसीब नहीं हो पा रहा है।