NCL निगाही परियोजना गेट पर विरोध-प्रदर्शन व चक्काजाम
Singaruli News: DBL Company के करीब दो हजार कर्मचारी गुरुवार को लामबंद हो गए और NCL निगाही परियोजना गेट पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर चक्काजाम कर दिया। Bonus नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने घंटों तक कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया। जहां मौके पर भारी संख्या में Police व Administration की Team ने मोर्चा संभाला है। वहीं काफी देर बाद पहुंचे company प्रबंधन ने पांच जनवरी तक में बोनस दिलाए जाने employees को आश्वासन दिया है। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी शांत हुए। एनसीएल के निगाही परियोजना में ओबी हटाने का काम कर रही डीबीएल कंपनी का 31 मार्च 2024 को काम खत्म हुआ था। जिसके बाद करीब दो हजार श्रमिकों को बोनस रूका था। कर्मचारियों(employees) को उम्मीद रहा कि एक-दो माह में कपंनी की ओर से बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा। मगर जब भुगतान नहीं किया तो सभी श्रमिकों ने कपंनी प्रबंधन से मिलकर बेानस दिलाए जाने की मांग किया। मगर देखते ही देखते six months बीत गए श्रमिकों की उम्मीद टूटने लगी और एक जुट होकर सभी श्रमिकों ने एनसीएल(NCL) के निगाही परियोजना गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया।