Singrauli News: पुनर्वास के 40 Year बाद भी विस्थापित ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित

Share this

पुनर्वास के 40 वर्ष बाद भी विस्थापित ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित

Singrauli News: Shaktinagar, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड(National Thermal Power Corporation Limited Singrauli) परियोजना के विस्थापित विरोधी दमनकारी नीतियों के विरुद्ध परियोजना के विस्थापितों ने चिल्काडांड़ पंचायत भवन में विस्थापित संवाद energy channel विस्थापित कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित किया। संवाद में समस्याओं से अवगत कराकर निदान पर व्यापक चर्चा की गई।

विस्थापित परिवार के सदस्यों ने परियोजना प्रबंधन पर आरोप लगाया कि पुनर्वास के 40 वर्ष बाद भी विस्थापित ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं ऐसे में परियोजना की दमनकारी नीतियों से प्रभावित विस्थापित रणनीति बनाकर आंदोलन करेंगे। NTPC के तृतीय चरण विस्तार परियोजना में विस्थापितों एवं स्थानीय ग्रामीणों का समायोजन नहीं किया जा रहा है। जिस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रबंधन से तत्काल विस्तार परियोजना में स्थानीय विस्थापित परिवार के सदस्यों को वरीयता के साथ समायोजन की बात रखी गई। कार्यक्रम में जंग बहादुर चौबे, नंदलाल भारती, राम लल्लू नेता, शैलेंद्र चौबे, रामकरण चौबे, पवन सिंह, कमल प्रसाद गुप्ता, ईश्वरी प्रसाद मिश्रा, चिंतामणि जायसवाल, संतोष सागर, अमरकेश पाण्डेय, बृज बिहारी यादव, गणेश मिश्रा, पंकज कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment