Singrauli Breaking News: पुल निर्माण से 15 ग्रामीणों को होगा लाभ: मेश्राम

By Awanish Tiwari

Published on:

लामीदह-फुलझर रोड में महान नदी पर पुल बनेगा

Singrauli Breaking News:  सरई में  11दिसंबर राज्य एवं केन्द्र सरकार(central government) समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कोई भी गांव विकास से वंचित नहीं रहेगा। ये बातें देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम ने आज लमीदह-फुलझर मार्ग पर महान नदी पर पुल एवं सड़क निर्माण कार्य के भूमिपूजन के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा .

294.75 लाख रुपये की लागत से पुल की कुल लंबाई 60 मीटर और पहुंच पथ 240 मीटर है। क्रियान्वयन एजेंसी लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण संभाग, रीवा(Division, Rewa) है। कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक राजेंद्र मेश्राम ने सड़क व पुल निर्माण का शिलान्यास किया. उन्होंने आगे कहा कि इस पुल के निर्माण से लामिदह, फुलझर, बखुल, बोदरा टोला, मकड़ी, पचौर, देवरी, बंधा और कई अन्य छोटे शहरों और कई गांवों की आबादी को साल भर चिकित्सा, व्यापार, उच्च शिक्षा मिलेगी। कृषि, रोजगार के लिए परिवहन की सुविधा मिलेगी। साथ ही मुख्य स्थलों से दूरी कम होने से समय की भी काफी बचत होगी। उक्त सड़क पर पुल नहीं होने के कारण बरसात के मौसम में बाढ़ आने पर ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस पुल के निर्माण से ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय, जिला एवं संभागीय मुख्यालय तक आवागमन में सुविधा होगी तथा आसपास के ग्रामीण सीधे मुख्य सड़क से जुड़ जायेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment