नवीन उपकेन्द्र के चालू होने से किसानो की विद्युत वोल्टेज समस्या का होगा समाधानः-प्रभारी मंत्री
Singrauli Breaking news: 10 दिसंबर 2024 / जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके कैबिनेट मंत्री म.प्र.शासन लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग के मुख्य अतिथि में एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री रामनिवास शाह , देवसर विधानसभा के विधायक श्री राजेंद्र मेश्राम विधायक देवसर की अध्यक्षता एवं कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, बीजेपी जिला अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता के गरिमामई उपस्थिति में 33/11 केव्ही० नवीन उपकेन्द्र सिंगरौलिया का लोकार्पण किया गया। नवीन 33/11 केव्ही० उपकेन्द्र सिंगरौलिया की कार्या लगत 462.46 लाख रूपये है जिसे पुनरोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना के अंतर्गत बनवाया गया है । जिससे विभिन्न क्षेत्रों को विद्युत व्यवस्था का लाभ मिलेगा ।
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिले के पालक मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार हर एक पात्र लाभार्थी को जनकल्याण की योजनाओं से लाभान्वित करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प आयोजित कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि विद्युत व्यवस्था जनजीवन की एक बहुमूल्य धारा है । इस नवीन उपकेन्द्र के चालू हो जाने से किसानों को होने वाली विद्युत वोल्टेज की समस्याओं से निजात मिलेगी। वही विधायक सिंगरौली श्री शाह के द्वारा भी उद्बोधन में कहा कि किसानों के द्वारा हम लोगों से प्रायः विद्युत वोल्टेज मे सुधार की मांग की जा रही थी। अब इससमस्या का समाधान हो गया है। प्रदेश सरकार 24 घण्टे विद्युत व्यवस्था मुहैया करवा रही है । साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से हर एक पत्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर एस.डी.एम सृजन वर्मा , अधीक्षण यंत्री आर.पी. मिश्रा , कार्यपालन यंत्री हेमंत चौधरी, उपेंद्र यादव , सहायक यंत्री जनमेजय सिंह, तरुण कुमार मोदी सहित पार्षद खुर्शीद आलम , वरिष्ट समाज सेवी सुंदर शाह , जे पी शाह आदि उपस्थित रहे ।