Singrauli breaking news: 420 किलो महुआ लाहन व हथभट्टी शराब जब्त

Share this

Districts में आबकारी विभाग(Excise Department) की अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई

Singrauli breaking news; Collector चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन मे एवं District आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम के मार्गदर्शन में वृत Baidhan एवं मोरवा के अंतर्गत अवैध Liquor के संग्रहण एवं विक्रय की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग(Excise Department) द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान आरोपी सपना केवट पति आशीष केवट निवासी गोलाई बस्ती जयंत, रिंकी केवट पति गोविंद केवट निवासी जयंत, श्यामकली पति सोनू गुप्ता निवासी जयंत, पार्वती स्वीपर पति संतोष स्वीपर एवं पूजा स्वीपर पति शंकर स्वीपर निवासी स्वीपर बस्ती दुधिच्छुआ के यहां विधिवत तलाशी कार्यवाही के दौरान कुल 420 किलोग्राम महुआ लाहन व 12 लीटर हथभट्टी शराब कीमत करीब 43 हजार 800 रुपए बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) एंव (च) के तहत प्रकरण दर्ज कार्रवाई की गई।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment