बरगवां के काचन डेम की घटना
Singrauli Breaking News: रविवार देर रात बरगवां थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जहां मछली पकड़ने गए व्यक्ति की जाल में ही फंस कर मौत हो गई। बताया जाता है कि तेंदुआ निवासी लाले सिंह अपने साथी के साथ रविवार देर शाम काचन नदी में मछली पकड़ने के लिए लगाए गए जाल को देखने गया था, परंतु जब देर रात तक भी वह लौटा नहीं तो उसके साथी को किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ। उसने आसपास के लोगों समेत बरगवां थाने में इसकी सूचना दी। देर रात को ही बरगवां निरीक्षक शिवपूजन पूजन मिश्रा ने घटना को संज्ञान में लेकर लापता व्यक्ति की तलाश शुरू कराई। इसके लिए सहायक उपनिरीक्षक विशेश्वर साकेत समेत प्रधान आरक्षक उमेश विश्कर्मा एवं नंदकिशोर बागरी को नाव से डेम के निरीक्षण पर भेजा गया, जहां घंटे की मसक्कत के बाद काचन नदी के दूसरे कोने में पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने लापता व्यक्ति की तलाश शुरू की। और कई घंटे की मेहनत के बाद जाल में फंसे लाले सिंह पिता मटुकधारी सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी तेंदुआ का शव बरामद कर लिया। इसके बाद व्यक्ति का पंचनामा कर पीएम हेतु भेजा गया।