संसद परिसर में भीड़ -भाड़ को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन
Singrauli Breaking News: संसद परिसर में झड़प में BJP सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश Rajput के घायल होने के विरोध में भाजयुमो ने विरोध प्रदर्शन किया.
भाजयुमो नेताओं ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने लोकतंत्र(Democracy) की गरिमा को धूमिल किया है. उन्होंने सांसदों को धमकाया और दुर्व्यवहार किया है। घटना में प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को गंभीर चोटें आईं। जिनका अस्पताल(hospital) में इलाज चल रहा है. प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो Districtअध्यक्ष राजेंद्र सिंह परमार, वैढ़न मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, नवनियुक्त तियरा मंडल अध्यक्ष कमलेश शाह, सोनू शाह, विक्रम सिंह समेत भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।