देवसर के मंगल भवन में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह कार्यक्रम, 47 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
Singrauli Breaking News: देवसर: मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना बेहद महत्वपूर्ण योजना है. ये विचार विश्वामित्र पाठक ने मंगल भवन, देवसर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये. इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रणव पाठक उपस्थित थे। मंगल भवन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में 45 विवाह एवं 2 निकाह सम्पन्न कराये गये। मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा नवदम्पत्तियों पर पुष्प वर्षा कर सफल विवाह की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद अध्यक्ष प्रणव पाठक ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना सहित राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने भव्य आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था. में इसकी शुरुआत की गई थी आज यह योजना देश के अधिकांश राज्यों में लागू की जा रही है। पिछले 10 वर्षों में विधानसभा सिहावल में इस महत्वपूर्ण योजना के साथ-साथ कई जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं किया गया जिससे पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया। अब सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलेगा . कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत सचिव, हितग्राही एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।