नाबालिग का अपहरण कर जबरन शादी करने के दो आरोपियों को चितरंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार
Singrauli Breaking News: चितरंगी Station क्षेत्र के पराई गांव की निवासी नाबालिग बालिका (minor girl)१४ अक्टूबर को अपने बड़े पिता के घर कर्थुआ से पैदल अपने घर आ रही थी उसी दौरान दो लोगों ने उसका अहरण कर लिया और लवकुश द्विवेदी ने जबरन कोर्ट में शादी का कागजात बनवाकर उससे दस्तखत करवाया तथा Temple में जाकर उससे जबरन विवाह(Marriage) कर लिया। आरोपियों ने उसे आधी रात को घर के पास छोड़ दिया। पीड़िता की शिकायत पर चितरंगी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया निवासी पराई थाना चितरंगी की Report की कि दिनांक 14.10.2024 को सुबह करीब 11.00 बजे अपने बड़े पिता के घर कर्थुआ से अपना Aadhar card लेकर पैदल वापस अपने घर पराई आ रही थी जब मै कर्थुआ और पराई के सीमा पर पहुंची तभी मेरे गाँव के लवकुश द्विवेदी अपने मामा के लड़के अभिषेक दुबे के साथ अपनी कार में जबरदस्ती मुझे बैठाकर सीधी ले जाकर कोर्ट में लवकुश द्विवेदी मुझसे शादी का कागज बनवाकर दस्तखत बनवा लिया और उसके बाद दोनो मिलकर मुझे कार से बढोरा मंदिर(Badhora Temple) ले जाकर लवकुश पंडित के सामने मांग में सिन्दुर डाला था और बोला था कि मैं तुम से शादी कर लिया उसके बाद जब मै विरोध करने लगी व रोने लगी तो लवकुश मुझे धमकी दिया की यदि किसी को बताई तो तुमको मारेगें मै उनके धमकी से डर गई थी लवकुश और अभिषेक मुझे उसी दिन अपने कार से लाकर आधी रात को छोड़ कर भाग गये थे मै काफी डरी सहमी थी जिस कारण मै घर वालो को नही बताई थी किन्तु दो दिन बाद मै अपने मम्मी पापा को पूरी घटना बताई हूँ। कि रिपोर्ट पर थाना चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.) मेंआरोपियो के विरूध्द मे अप. क्र. 436/2024 धारा 137 (2),87, 3 (5) bns की कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्यवाही में उनि. सुरेन्द्र यादव (प्रभारी थाना चितरंगी), म.उनि. उमेश तिवारी आर. नन्दलाल यादव, आर. बीर प्रताप सिह, आर. सुदर्शन चौहान, आर. भैयालाल यादव, आर. सुभम पटले, आर. शिवकुमार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।