Singrauli Breaking News: जनकल्याण शिविर में भी बंद पेंशन शुरू नहीं हो सकी

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

माजन मोड़ पर लगे शिविर में महिलाएं अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए भटकती रहीं

Singrauli Breaking News: Singrauli मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत urban क्षेत्रों के अलावा गांवों में भी जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में Wednesday को वैढ़न के माजन मोड़ स्थित कॉलोनी में शिविर लगाया गया। लाभुकों की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे, लेकिन आम लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका. Majan Mod स्थित सरकारी स्कूल के पास आयोजित जन कल्याण शिविर में आवेदकों से ज्यादा विभागीयEmployee मौजूद थे।

शिविर में दो women अपने मासूम बच्चों के साथ जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आईं, लेकिन उन्हें कभी इस टेबल पर तो कभी उस टेबल पर भेज दिया गया, लेकिन प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए। शिविर में आई बुजुर्ग महिला सुगिया ने कहा, ”मुझे वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी लेकिन पिछले Five महीने से वह बंद है. आज शिविर में जब सुगिया ने विभागीय कर्मचारियों से अपनी पेंशन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ”अब जब पेंशन बंद हो गयी है तो हम क्या करें?” बड़ी उम्मीद लेकर आई सुगिया निराश होकर लौट गयी.

Leave a Comment