Singrauli Breaking News: कोयला व गिट्टी(coal and ballast) भरकर खड़े रहते हैं हाइवा, बाधित होता है traffic

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

कोयला व गिट्टी(coal and ballast) भरकर खड़े रहते हैं हाइवा, बाधित होता है traffic

Singrauli Breaking News: वैढऩ के माजन मोड़ पर हर रोज थोकबंद हाइवा गिट्टी का कोयला भरकर सडक़ पर खड़े रहते हैं। दो दिन तक शहर में प्रभारी मंत्री होने की वजह से इन भारी वाहनों को मोड़ पर ही रोक दिया गया था। जिसके चलते इन रास्तों से आने वाला दूसरा ट्रेफिक बुरी तरह से प्रभावित होता है। चूंकि इस मोड़ से इन वाहनों को दोपहर 2 बजे के बाद प्रवेश दिया जाता है, जिसके चलते यह दोपहर 1 बजे से नंबर लगाकर सडक़ पर आकर खड़े हो जाते हैं। इन वाहनों के खड़े होने से छोटे चारपहिया वाहन व दुपहिया वाहनों को दुर्घटना का खतरा बना रहता है। या तो इन वाहनों को उक्त जगह पर खड़ा होने से रोका जाए तथा जब नो एंट्री खुलती है, उसी समय इन वाहनों को वहां पर आने की परमीशन दी जाए।

Leave a Comment