Singrauli Breaking News: राजस्व महा अभियान के हर विंदुओं को शत प्रतिशत कराये निराकरण: कलेक्टर

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

सभी हल्का पटवारियों से लक्ष्य के अनुरूप कार्य कराया जाना सुनिश्चित: श्री शुक्ला

Singrauli Breaking News: सिंगरौली-राजस्व महा अभियान के हर विंदुओं को शत प्रतिशत कराया जायें। तथा सभी हल्का पटवारियों से लक्ष्य के अनुरूप कार्य कराया जाना राजस्व अधिकारी सुनिश्चत करे उक्त आशय का निर्देश कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन अभियान के तहत सीमांकन वटनवारा, नामातरण, ई केवाईसी, CM Help लाईन एवं समाधान में चिन्हित आवेदनों के निराकरण के प्रगति की समीक्षा बैठक के द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

Collector ने इस आशय के निर्देश दियें कि सभी Patwaris के लिए लक्ष्य के अनुरूप प्रति दिवस सीमांकन, वटनवारा, के साथ साथ e KYC के कार्य करायें जायें इसके लिए प्रति दिवस अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत राजस्व अधिकारी प्रगति की समीक्षा लेने के पश्चात शांय को मुझे पालन प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित करें। Collector ने इस आशय के निर्देश दियें कि 70 Plus के जो भी पात्र हितग्राही है उनका शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड(Ayushman Card) बनवाया जाना सुनिश्चित करे। कोई भी पात्र हितग्राही आयुष्मान के लाभ से वंचित न रहे। उक्त कार्य में लगे हुयें सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य अमला जो लगा है अपने लक्ष्य के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करे लक्ष्य से कम काम करने वालो के विरूद्ध संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी कार्यवाही करने हेतु प्रस्तावित करे। कार्य के प्रगति में यदि कमी आई तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Collector ने यह भी निर्देश दिये कि समाधान विंदु में चिन्हित 50 दिवस 100 दिवस के लंबित आवेदनों के साथ साथ सीएम हेल्प लाईन के लंबित आवेदनों का भी संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। ताकि जिले की रैकिंग पिछली बार की तरह बनी रहे। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, SDM सृजन बर्मा डीपीओं राजेश गुप्ता, नगर निगम के उपायुक्त आरपी बैस सहित अन्य अधिकारी व्हीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Comment